करवा चौथ ने लोटाई तीर्थ नगरी के बाजारों में रौनक

करवा चौथ ने लोटाई तीर्थ नगरी के बाजारों में रौनक
ऋषिकेश- कोविड-19 के कारण हमेशा गुलजार रहने वाला ऋषिकेश का बाजार पिछले लगभग छह महीने से बेरौनक रहा। अब त्योहारी सीजन में बाजार में रौनक लगातार बढ़ रही है। खासकर करवा चौथ पर्व नजदीक होने से महिलाओं ने खरीदारी तेज कर दी है। ऐसे में इस बाजार के दुकानदारों को भी त्योहारी सीजन में अच्छा व्यवसाय होने की उम्मीद जगी है।
विगत मार्च में होली के बाद ही कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने लगा तो पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया गया। इसमें शहर का बाजार भी पूरी तरह बंद रहा। बाद में जब अनलॉक का दौर शुरू हुआ तो दुकानें खुलने तो लगीं लेकिन ग्राहक नजर नहीं आए। अब त्योहारी सीजन में बाजार में रौनक लौटने लगी है। करवा चौथ के लिए सोमवार को तमाम महिलाएं खरीदारी करने बाजार में पहुंचीं। उधर, लंबे समय से ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय भी ठप पड़ा था लेकिन अब वह भी चल पड़ा है।पति की दीर्घायु की कामना का पर्व यानी करवाचौथ चार नवंबर को मनाया जाएगा। इसकी तैयारी के लिए तीर्थ नगरी का बाजार सज गया है। दुकानों पर डिजायनदार साड़ियों से लेकर आभूषणों की नई वैरायटी है। मिट्टी से लेकर चांदी के करवा बाजार में बिक रहे हैं। मेन बाजार स्थित श्रीराम ज्वेलर्स के संचालक केशव कुमार ने बताया कि चांदी के करवा ग्राहक मांग रहे हैं। शादियों के सीजन में भी बाजार उम्मीद मुताबिक खिलखिलाया है।सूपर मार्केट में कॉस्मेटिक की दुकान चलाने वाले विशाल कक्कड़ बताते हैं कि करवाचौथ पर कॉस्मेटिक की खरीदारी बढ़ गई है।करवाचौथ और दीपावली के लिए ग्राहकों की पसंद और लेटेस्ट ट्रेंड ध्यान रखते हुए कारोबारियों ने अच्छी वैरायटी बाजार में उतारी है। देहरादून रोड़ स्थित नवाब साहब शोरूम के संचालक हर्षित गुप्त ने बताया कि करवाचौथ के साथ साथ सतरंगी त्योहारों की श्रंखला को देखते हुए तमाम तरह की लेटेस्ट वेरायटी ट्रेड अनुसार शोरूम में मोजूद है।लाकँडाऊन फाइव में शादियों के सीजन के बीच त्योहारी मौसम में रिसपांस उम्मीद अनुसार मिल रहा है।उन्होंने उम्मीद जताई कि दीपावली का पर्व कोरोना के झटके से व्यापारियों को काफी हद तक उबार लेगा।