सत्यमेव जयते समिति ने समाज सेवा के लिए डॉ राजे सिंह नेगी को “गढ गौरव “सम्मान से किया अलंकृत

सत्यमेव जयते समिति ने समाज सेवा के लिए डॉ राजे सिंह नेगी को “गढ गौरव “सम्मान से किया अलंकृत

ऋषिकेश- समाज सेवा के लिए विभिन्न पुरस्कारों से नवाजे जा चुके तीर्थ नगरी ऋषिकेश के प्रमुख नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ राजे सिंह नेगी के उत्कृष्ट कार्यों को आज सत्यमेव जयते समिति ने भी सलाम करते
हुए उनका अभिनंदन किया।इस अवसर पर उन्हें गढ गौरव सम्मान से भी नवाजा गया।

रविवार को हरिपुर कलां बिरलाफार्म स्थित श्री देवी प्रवीण आश्रम में सत्यमेव जयते समिति के तत्वावधान में समाजसेवी डॉ राजे सिंह नेगी का नागरिक अभिनंदन किया गया।समिति के अध्यक्ष अनिल जोशी ने बताया कि डॉ नेगी पिछले एक दशक से लगातार नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रो में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविरों का आयोजन करते रहे है ।उसके अलावा हर रविवार को उनके द्वारा हरिपुर कलां में निशुल्क ओपीडी संचालित की जा रही है।चिकित्सा के साथ साथ गरीब बच्चो को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने के साथ ही उनको लोकभाषा भी सीखा रहे है। चिकित्सा,शिक्षा के साथ ही प्रदेश की लोकभाषा(गढ़वाली,कुमाऊंनी,जौनसारी) के प्रचार प्रसार एवं उत्थान हेतु उनके द्वारा किये जा रहे उल्लेखनीय योगदान हेतु सत्यमेव जयते समिति द्वारा उनको गढ़ गौरव सम्मान से अलंकृत करती है।डॉ नेगी को यह सम्मान भारत माता मंदिर ट्रस्ट के महंत ललितानंद गिरी महाराज एवं कृष्ण प्रणामी धाम के परमाध्यक्ष महंत स्वामी परपन्न महाराज,समिति अध्यक्ष अनिल जोशी मनोचिकित्सक डॉ राजन बडोनी ने शाल ओढ़ाकर एवं सम्मानपत्र भेंट कर दिया।
अपने अभिनंदन समारोह के लिए समिति का आभार जताते हुए डॉ नेगी ने कहा कि उनका जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित है वह सदैव क्षेत्र के जरूरतमंदों की सेवा के लिए त रहंगे। इस अवसर पर हरिद्वार विकास समिति के अध्यक्ष रवि बाबू शर्मा, दिनेश थपलियाल, सुनील जुगरान,विक्रांत भारद्वाज,युवक मंगल दल के सचिव अंकित बहुखंडी,दीपक जुगरान,शशि कंडवाल,सीमा शर्मा,अनिता सिलस्वाल, संगीता सिलस्वाल, प्रीति कंडवाल,डॉ अनूप त्रिपाठी, राहुल चमोली,राजेश पंत उपस्तिथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: