दुकान में कार्यरत कर्मचारी माल को कर रहे थे चोरी ,व्यापारी ने दर्ज कराई प्राथमिकी

दुकान में कार्यरत कर्मचारी माल को कर रहे थे चोरी ,व्यापारी ने दर्ज कराई प्राथमिकी
ऋषिकेश- नगर के एक किराना व्यापारी ने दुकान में काम करने वाले दो व्यक्तियों के खिलाफ दुकान से ड्राई फ्रूट एवं अन्य सामान चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़े जाने की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी है।
व्यापार सभा के अध्यक्ष मनोज कालड़ा व नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री ललित मोहन मिश्रा के साथ कोतवाली पहुंचे देहरादून मार्ग स्थित राजस्थान किराना स्टोर चलाने वाले लोकेश अग्रवाल पुत्र छगन लाल निवासी गंगानगर ने कोतवाली में दी प्राथमिकी में पुलिस को अवगत कराया कि उनके यहां पिछले काफी अर्से से इंद्रजीत शाह निवासी देवेंद्र कुमार चंदेश्वर नगर एवं आकाश निवासी चंद्रेश्वर नगर सहायक के रूप में कार्य कर रहे थे ।जोकि लंबे अरसे से दुकान के सामान को चोरी कर ठिकाने लगा रहे थे ।शक होने पर उन्हें रंगे हाथों चोरी करते हुए पकड़ लिया गया ।सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि वह कई कई कट्टे ड्डाईफ्रुट व अन्य किराने का सामान शहर के ही एक अन्य व्यापारी को बेच चुके हैं। व्यापारी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।