साप्ताहिक निःशुल्क कराटे शिविर का हुआ शुभारंभ

साप्ताहिक निःशुल्क कराटे शिविर का हुआ शुभारंभ
ऋषिकेश -विस्थापित कॉलोनी इन्द्रानगर में आज से महिलाओं के लिए सप्ताहिक कराटे का शिविर प्रारंभ हो गया। नेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में क्षेत्र की बालिकाओं एवं महिलाओं ने सहभागिता की।
रविवार को शिविर का शुभारंभ श्री भरत मंदिर इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य डी. बी.एस. रावत ,विद्या भारती के डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी व नीलम रावत(शहीद प्रदीप रावत धर्मपत्नी )तथा शिवानी गुप्ता (नेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी की संचालिका)ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर तमाम अतिथियों ने अपने संबोधन में सेल्फ डिंफेस के लिए साहसिक खेलों को महिलाओं एवं युवतियों के लिए समय की मांग बताया।शिविर के उद्घाटन अवसर पर मनीषा वर्मा, डीपी रतूड़ी , ज्योति सजवाण, लक्ष्मी सजवाण , सरोजिनी थपलियाल, सीमा रानी जगत सिंह नेगी ,सुधा असवाल , रवि थपलियाल ,बृजेश सिंह बिष्ट आदि मोजूद रहे।