अक्षय पुण्यदायी है कार्तिक स्नान और महात्म्य कथा का श्रवण- पंडित रवि शास्त्री

अक्षय पुण्यदायी है कार्तिक स्नान और महात्म्य कथा का श्रवण- पंडित रवि शास्त्री
ऋषिकेश- तुलसी मानस मंदिर में कार्तिक महात्मय कथा का श्रवण कराते हुए पंडित रवि शास्त्री ने श्रद्धालुओं को ईश्वरीय ज्ञान में झूमने पर विवश कर दिया।
विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के बीच रविवार को प्रारंभ हुई दिवस की कथा का श्रवण कराते हुए कथा वाचक पंडित रवि शास्त्री ने कहा कि कार्तिक मास में प्रभु आराधना के साथ स्नान आदि का बड़ा महत्व है। कार्तिक मास भगवान् विष्णु को सदा ही प्रिय है। कार्तिक सब मासों में उत्तम है। इस महीने में तैंतीस करोड़ देवता मनुष्य के सन्निकट हो जाते हैं तथा इस माह में किये हुए व्रत-स्नान, भोजन, व्रत, तिल, धेनु, सुवर्ण, रजत, भूमि, वस्त्र आदि के दानों को विधिपूर्वक ग्रहण करते हैं।कार्तिक में जो भी तप किया जाता है, जो भी दान दिया जाता है, भगवान् विष्णु ने उसे अक्षय फल देने वाला बताया है। विष्णु-भक्त कार्तिक में गुरु की सेवा कर मोक्ष प्राप्त करते हैं। इस समय अन्नदान का महत्व भी अधिक माना गया है।इस अवसर पर सीमा देवी, कुसुम मनोरी, गोपाल बाबा ,मीना देवी ,सुमति देवी, सत्यभामा ,अनुप्रिया अनुभा शर्मा ,रमाकांत भारद्वाज, अभिषेक शर्मा, मदन नौटियाल ,दिनेश डबराल, मनमोहन ,राजीव लोचन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।