प्रगति विहार के वार्ड संख्या 12 में शुरु हुआ डस्टबिन वितरण का कार्य

प्रगति विहार के वार्ड संख्या 12 में शुरु हुआ डस्टबिन वितरण का कार्य

ऋषिकेश- नगर निगम के तमाम वार्डो में स्वच्छता के मामले में इक्कीस साबित होते रहे प्रगति विहार के वार्ड संख्या 12 में डस्टबिन वितरण का कार्य स्थानीय पार्षद एडवोकेट राकेश सिंह मिंया मे शुरू करा दिया है।

वार्ड की स्वच्छता समिति एवं तमाम गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में शुरू किए गए अभियान के प्रथम चरण में आज 300 वार्ड वासियों को सूखा एवं गीला कूड़ा अलग-अलग डालने के लिए डस्टबिन का वितरण किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद द्वारा तमाम वार्ड वासियों से पूर्व की भांति सूखा कूड़ा अलग और गीला कूड़ा अलग देने की अपील
की गई ताकि निगम गीले कूड़े की खाद व सूखे कूड़े का अन्य उपयोग कर सकें । इस मौके पर निगम सफाई निरीक्षक प्रशांत कुकरेती, स्वच्छता समिति प्रगति विहार के अध्यक्ष देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, सचिव आर पी नवानी, कोषाध्यक्ष प्रमोद कपूरवान, जनसंपर्क अधिकारी महापौर राजेश नौटियाल, शेर सिंह रावत, धन सिंह बुटोला, अलेल सिंह भंडारी, हिम्मत सिंह मियां, सहदेव राठौर, संजय नेगी, अजय बदानी, श्रीमती सरोजिनी थपलियाल, दीपा कपूरवान, सरिता पैन्यूली, कुंवर सिंह बिष्ट, सूरत रावत, मनोज जोशी, धीरेंद्र रावत, अरविंद कोटियाल, दीपक रावत, बीना बहुगुणा, भरत सिंह पवार, जगदीश थपलियाल, एमसी अग्रवाल, प्रकाश बिजलवान, बिजलवान, टीकाराम रतूड़ी, आदि मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: