भाजपा मंडल के दो प्रशिक्षण दिवसीय शिविर की तमाम तैयारियां पूर्ण-हिमांशु संगतानी

भाजपा मंडल के दो प्रशिक्षण दिवसीय शिविर की तमाम तैयारियां पूर्ण-हिमांशु संगतानी
ऋषिकेश-भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा पूरे देश मे कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति नीति, अनुशासन एवं अन्य गतिविधियों से अवगत कराने के लिये मण्डल स्तर पर प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम मे भाजपा उत्तराखंड द्वारा 28 अक्टूबर 2020 से पूरे प्रदेश में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
भाजपा ऋषिकेश के महामंत्री हिमांशु संगतानी ने जानकारी देते हुए बताया कि ऋषिकेश मण्डल में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 3 नवम्बर 2020 से 4 नवम्बर 2020 को आयोजित किया जाएगा। मण्डल प्रशिक्षण शिविर का संयोजक मण्डल अध्यक्ष दिनेश सती को और सह संयोजक मण्डल महामंत्री हिमांशु संगतानी एवं मण्डल उपाध्यक्ष राकेश चन्द को बनाया गया है।
संगतानी ने कहा कि मण्डल प्रशिक्षण शिविर दो दिवसीय तो होगा परन्तु कोविड 19 के कारण शिविर में प्रतिभागियों की सुरक्षा को दृष्टि गत रखते हुए शिविर दोनों दिन प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक ही 4 सत्रों में चलेगा जिससे प्रतिभागी रात्रि अपने घर पर ही विश्राम करेंगे। मण्डल प्रशिक्षण शिविर में कोविड 19 से सम्बंधित सभी गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा और शिविर के अन्दर शारीरिक दूरी का विशेष अनुपालन किया जाएगा।
मण्डल महामंत्री एवं प्रशिक्षण शिविर के सह संयोजक हिमांशु संगतानी ने शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि 3 नवम्बर 2020 को प्रातः 10 बजे प्रारम्भ होने वाले प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन भाजपा उत्तराखंड के माननीय प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार द्वारा किया जाएगा। दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कुल 8 सत्र आयोजित किये जाएंगे जिसमें प्रदेश के विभिन्न पदाधिकारी मण्डल की पूर्ण कार्यकारिणी सहित नगर निगम के सभी भाजपा पार्षद (निवार्चित एवं मनोनीत) एवं शक्ति केन्द्रों के संयोजको को विभिन्न विषयों में प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण शिविर का समापन 4 नवम्बर 2020 को अंतिम 8 वे सत्र को सम्बोधित करते हुए उत्तराखंड सरकार के मंत्री मदन कौशिक करेंगे। मण्डल प्रशिक्षण शिविर में सभी अपेक्षित प्रतिभागियों की अनिवार्य उपस्थिति होगी।