ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट से मिलेगी निजात!

ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट से मिलेगी निजात!
ऋषिकेश -ग्रामीण।जिला पंचायत क्षेत्र खड़क माफ सहित श्यामपुर न्याय पंचायत में विश्व बैंक की लगभग 13 करोड़ रुपये लागत की पेयजल आपूर्ति योजना के अंतर्गत कार्य प्रगति पर है।
उत्तराखण्ड जल संस्थान द्वारा खड़क माफ ग्राम पंचायत में तीन तीन लाख लीटर की दो टंकिया निर्माणाधीन हैं।जिनमें एक गुलजार फार्म और दूसरी लक्कड़ घाट में राजकीय आदर्श विद्यालय के समीप बनाई जा रही है।दूसरी ओर जलसंस्थान द्वारा हाल ही में पेयजलापूर्ति के लिए बिछाई गई पाइपलाइन की जांच पूरी की जा चुकी है।साथ ही हर घर को जलापूर्ति के लिए कनेक्शन आ कार्य पूरे जोरों पर है।कार्य दाई संस्था आर के इंडस्ट्रीज के परियोजना अधिकारी पीयूष सिन्हा ने बताया कि दिसम्बर तक सभी कनेक्शंस की जाँच पूरी कर ली जाएगी।साइड इंचार्ज अंकित सैनी का कहना है कि पाइपलाइन बिछाने से लेकर कनेक्शन प्रक्रिया में स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया है।नए कनेक्शन के लिए आधार कार्ड की छाया प्रति देनी जरूरी है।मौके पर राज कुमार राजा,शेखर,सौरभ,राहुल आदि मौजूद रहे।