आयरन लेडी व लौह पुरुष को कांग्रेसियों ने अर्पित किए श्रद्वासुमन

आयरन लेडी व लौह पुरुष को कांग्रेसियों ने अर्पित किए श्रद्वासुमन

ऋषिकेश- पूर्व प्रधानमंत्री स्व इन्दिरा गांंधी का शहादत दिवस व लौह पुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती पर कांग्रेस जन सहायता कार्यालय श्यामपुर में उनके चित्र पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आज सम्पूर्ण देश में लौह पुरूष भारत रत्न सरदार स्व० बल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस पर व भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्व० इंदिरा गांधी के शहादत दिवस पर उनको श्रद्धांजली देकर याद किया जा रहा है प्रत्येक ज़िला मुख्यालयों में किसान अधिकार दिवस मनाया जा रहा है क्योंकि आज देश वासियों को अन्न खिलाने वाला आज खुद मुसीबत में है। परन्तु केन्द्र सरकार हिटलर शाही के रूप में काम कर रही है। आज इस मौक़े पर देश के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों के साथ खड़ा है और किसानों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिये हरपल तैयार है, जहां एक ओर दोनों विभूतियों ने देश की सम्मपत्तियों को बनाने का काम किया वहीं भाजपा सरकार वही सम्पत्तियों को बेचने का काम कर रही है जोकि शर्मनाक है।
पूर्व मंडी सभापति जय सिंह रावत व बेघर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विजयपाल रावत ने कहा कि दोनों ही महान शख़्सियतों के बलिदान को देश नहीं भुला सकता। उन्होंने जिस खुशहाल देश का सपना संजोया व बनाया था उस सपने को तोड़ने का कार्य भाजपा कर रही है ।आज किसान खेतों की जगह सड़कों पर बैठने को मंज़ूर हो गया है परन्तु सरकार ने आँखों और कानों में पट्टी बांधे हुई है ।
महिला कांग्रेस नेता रमा चौहान ने कहा कि हम बचपन से ही स्व० इंदिरा गांधी व स्व० सरदार बल्लभभाई पटेल का नाम सुनते आ रहे हैं और उनके किये गये कार्यों से देश उन्नति की ओर आगे बढ़ा है ।परन्तु आज पिछले कुछ वर्षों से सत्ता में बैठी सरकार सत्ता के मद में चूर होकर देश को पीछे ले जाने का काम कर रही है ।
कार्यक्रम में पूर्व मंडी सभापति जय सिंह रावत,भगवती सेमवाल,विजयपाल रावत, सत्येन्द्र सिंह रावत,आशा सिंह चौहान,धर्मराज सिंह पुण्डीर,खेम सिंह बिष्ट,गोकुल रमोला,देवेन्द्र बैलवाल,राकेश गौड, दिनेश रावत, मनोज पंवार,विशाल सजवाण,नीरज शर्मा,धर्मेंद्र सिंह,निर्मल सिंह रांगड, किसान कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विजयपाल सिंह पंवार,गौरव कुमार ,गौरव राणा,तनवीर सिंह,प्रिंस सक्सेना,रोहित नेगी,शिवेक बलूनी आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: