आईडीपीएल इंटर कॉलेज में मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती

आईडीपीएल इंटर कॉलेज में मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती
ऋषिकेश- राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र के तत्वाधान में आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनको याद करते हुए उनके आदर्शों का अनुपालन करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमाशंकर विश्वकर्मा ने सरदार साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया और विभाग द्वारा प्रेषित संकल्प पत्र का वाचन कर उपस्थित शिक्षक कर्मचारियों से शपथ ग्रहण कराई गई ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश की आजादी के आंदोलन में सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान अग्रणीय रहा हे।उनके इरादे हिमालय के समान अटल थे।उनके विचारों की प्रांसगिकता सदैव कायम रहेगी।देश में लौह पुरुष के रूप में उन्हें सदैव याद किया जाता रहेगाइस अवसर पर हेतराम विद्यार्थी, रामचंद्र तिवारी , मनोज कुमार गुप्ता, विनोद सिंह पवार, बलवीर सिंह रावत ,रामकरण यादव सहित कई लोग उपस्थित थे ।