तीर्थ नगरी में हैवी जाम ने लगाई वाहनों पर ब्रेक!

तीर्थ नगरी में हैवी जाम ने लगाई वाहनों पर ब्रेक!

ऋषिकेश- सरकारी अवकाश ने पुलिस प्रशासन का सिर दर्द आज दिनभर बड़ाए रखा । वीकेंड हुआ लंबा, जाम के झाम में दिनभर उलझी रही देवभूमि।
शुक्रवार को रायवाला से लेकर तपोवन तक लोगों को जाम के झाम से जूझना पड़ा। सबसे खराब स्थिति रायवाला क्षेत्र में देखी गई। यहां राजमार्ग की जर्जर हालत की वजह से वाहन सुबह से रेंग-रेंगकर आगे बढ़े। सुबह से ही रायवाला स्थित हरिपुरकलां से लेकर श्यामपुर तक वाहन सवारों को जाम ने खासा परेशान किया। लोगों को महज आधा घंटे का सफर तीन से चार घंटे में तय करना पड़ा। इसकी अहम वजह रायवाला क्षेत्र में जगह-जगह उधड़ा राजमार्ग और सरकारी और गैर सरकारी संस्थानो में अवकाश के चलते सैलानियों का तीर्थनगरी की ओर रुख करना रहा।

समीपवर्ती राज्य उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा आदि प्रांतों से भारी संख्या में सैलानी निजी व टैक्सी वाहनों से तीर्थनगरी पहुंचे। वाहनों का दबाव बढ़ने व संकरे और बदहाल राजमार्ग की वजह से रायवाला से तपोवन तक दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। इस दौरान पुलिसकर्मियों को व्यवस्था को सुचारु रखने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जाम के चलते लोगों के लिए सड़क पार करना तक मुश्किल हो गया। बद्रीनाथ राजमार्ग पर चंद्रभागा पुल से तपोवन तक लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। पुलिस ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए वाहनों को तपोवन से भद्रकाली की ओर डायवर्ट भी किया, मगर हालात में खास सुधार नहीं दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: