सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से एक बार फिर असत्य पर हुई सत्य की जीत- कृष्ण कुमार सिंघल

सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से एक बार फिर असत्य पर हुई सत्य की जीत- कृष्ण कुमार सिंघल

ऋषिकेश- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पर आये सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया है। गढ़वाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मां गंगा की विशेष आरती का आयोजन कर मिष्ठान वितरित किया।


राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर माननीय हाईकोर्ट द्वारा सीबीआई जांच के भ्रामक फैसले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा आश्चर्य व्यक्त करते हुए मामले की जांच पर रोक लगाई गई है। उन्होंने उक्त निर्णय को असत्य पर सत्य की जीत करार देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की छवि बेदाग रही है ।उनके दामन पर किसी भी तरह कि भ्रष्टाचार के कोई दाग नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से एक बार फिर असत्य पर सत्य की जीत हुई है।इस दौरान मुख्यमंत्री के सोशल समन्वय सहप्रभारी नितिन रावत , भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, पार्षद राजेन्द्र प्रेम सिंह बिष्ट, पार्षद प्रमोद शर्मा, ऋषि राजपूत, मण्डल मंत्री सुनील उनियाल, अमन कुकरेती, अजय कालरा, अतुल शर्मा, राजेश कोठियाल, किरण त्यागी, अभिनाश, मनीष अग्रवाल, अतुल थपलियाल, सचिन अग्रवाल, नितिन शर्मा, खुमेंद्र, दीपक रावत आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: