ईश्वर की कृपा से मिलती है समाज सेवा की प्रेरणा-निशांत मलिक

ईश्वर की कृपा से मिलती है समाज सेवा की प्रेरणा-निशांत मलिक

ऋषिकेश-तीर्थ नगरी ऋषिकेश में समाजसेवियों के बीच बेहतर कार्य करने की होड़ मची हुई है। गरीब तबके का इससे भला भी हो रहा है। लेकिन समाज में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिना किसी प्रचार-प्रसार के चुपचाप गरीबों एवं जरूरतमंदों की आवश्यकताओं की पूर्ति करने में जुटे हुए हैं। ऐसे ही एक शख्स है शहर का युवा निशांत मलिक। शहर के प्रतिष्ठित पूंजीपतियों में गिने जाने वाले निशांत की सोच बचपन से सामाजिक रही है। कोरोनावायरस काल के शुरु होते ही वह अपने ग्रुप के माध्यम से लगातार जरूरतमंदों की मदद करते रहे।




गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच सभी लोग एक दूसरे की मदद करने में लगे थे। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद प्रवासियों के लिए मसीहा बनकर सामने आए, वह लगातार लॉक डाउन में प्रवासी मजदूरों और छात्रों की मदद कर रहे थे। उन्हीं की सोच से प्रेरणा लेकर निशांत को भी लोगों की मदद करने की प्रेरणा मिली और वह शिद्दत के साथ लोगों को राहत पहुंचाने के अभियान में जुट गये। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस जैसी महामारी हो या कोई अन्य विषम परिस्थिति, पीड़ित व्यक्ति को हर स्थिति में सच्चे साथ व हमदर्दी की जरूरत होती है। मुश्किल वक्त में किसी का सहारा बनने से आत्मीय सुकून मिलता है। किसी भी इंसान की मदद करना या किसी भूखे इंसान को खाना मुहैया कराना, ये बहुत बड़े पुण्यकार्य होते हैं। अगर कोई व्यक्ति इनको कर पा रहा है, इसका मतलब है कि उस पर ईश्वरीय कृपा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: