ब्रह्मलीन मंहत अशोक प्रपन्नाचार्य महाराज की स्मृति में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर, सैकड़ों रक्त वीरों ने किया रक्तदान

ब्रह्मलीन मंहत अशोक प्रपन्नाचार्य महाराज की स्मृति में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर, सैकड़ों रक्त वीरों ने किया रक्तदान
ऋषिकेश- श्री भरत मंदिर के ब्रह्मलीन महंत स्वर्गीय अशोक प्रपन्नाचार्य जी महाराज की पुण्य स्मृति में आज वृहद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ऐतिहासिक रूप से सफल रहे शिविर में सैकड़ों रक्त वीरों ने इस पुनीत यज्ञ में सहभागिता करते हुए रक्तदान किया।अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश एवं स्वामी राम हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट के ब्लड बैंक विशेषज्ञों के सहयोग से बुधवार को झंडा चौक स्थित प्राचीनतम श्री भरत मंदिर के सभागार में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था।शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने सहभागिता करते हुए अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के तहत रक्तदान किया।
शिविर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए नगर निगम महापौर ने कहा कि देवभूमि ऋषिकेश में शिक्षा एवं चिकित्सा के साथ सामाजिक कार्यों को लेकर ब्रह्मलीन महंत अशोक प्रपन्नाचार्य जी महाराज की अतुलनीय भूमिका रही है।कोरोनाकाल बीच रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए श्री भरत मंदिर परिवार को साधुवाद देते हुए महापौर ने कहा कि रक्तदान महादान है। ऐसे आयोजन विपत्ति काल में लोगों की प्राणरक्षा में मददगार होंगे। इस अवसर पर श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्न शर्मा, श्री भरत मंदिर स्कूल सोसाइटी के सचिव हर्षवर्धन शर्मा ,वरुण शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा ,जयेंद्र रमोला, श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रावत, डॉ सुनील दत्त थपलियाल,विनय उनियाल, हितेंद्र पंवार, पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, पार्षद रीना शर्मा,रवि शास्त्री , रंजन अंथवाल,अभिषेक शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।