वर्षों तक पार्टी को सीचने वाले नरेश बंसल को भाजपा ने बनाया राज्य सभा प्रत्याशी

वर्षों तक पार्टी को सीचने वाले नरेश बंसल को भाजपा ने बनाया राज्य सभा प्रत्याशी

देहरादून- भाजपा ही एकमात्र ऐसा दल है जो पार्टी के सच्चे और निष्ठावान कार्यकर्ता का सम्मान करना जानती है। यह बात एक बार फिर से पार्टी आलाकमान ने वर्षों तक सर्मपित भाव से पार्टी की सेवा करने वाले उत्तराखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेश बंसल को राज्य सभा प्रत्याशी बनाकर सच साबित कर दिखाई। महज 8 वर्ष की बाल्यावस्था अवस्था में बंसल जब एक बार आरएसएस से जुड़े तो फिर जुड़ते ही चले गए।

विभिन्न पदों पर रहकर वर्षों से पार्टी को सीचतें रहे नरेश बंसल वर्तमान मे उत्तराखण्ड सरकार मे (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) उपाध्यक्ष बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति के रूप में अपनीसेवाएं दे रहे है।गौरतलब है कि नरेश बंसल का जन्म निम्न मध्यम वर्ग के वैश्य परिवार में देहरादून में हुआ, वेे 8 वर्ष की आयु में वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सम्पर्क में आये और स्वयंसेवक बने। इनकी प्राईमरी शिक्षा देहरादून नगर पालिका के स्कूल में तथा इंटरमीडिएट तक की सामान्य हिंदी माध्यम विद्यालय देहरादून में हुई। 14 वर्ष की आयु में उन्होने संघ का प्राथमिक शिक्षा वर्ग किया तथा बाद में संघ के तृतीय वर्ष (नागपुर) का शिक्षण लिया तथा डी0ए0वी0 कालेज देहरादून से एम॰काम तक की शिक्षा प्राप्त की।नरेश बंसल की जन्म भूमि, कर्म भूमि देहरादून उत्तराखंड ही रही ।4 नवम्बर 2002 से 4 नवम्बर 2009 तक पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने 7 वर्ष तक प्रदेश महामंत्री (संगठन) भाजपा उत्तराखण्ड का दायित्व निर्वाहन किया।राज्य गठन के बाद सफलतापूर्वक एवं बहुत प्रयास के बाद 2006
राष्ट्रीय कार्य समिति भाजपा का सफलतापूर्वक आयोजन एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की विशाल जनसभा के सफल आयोजन में भी उनकी उल्लेखनीय भूमिका रही थी। उनको राज्यसभा प्रत्याशी बनाए जाने से समूचे उत्तराखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी और उत्साह का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: