राज्यसभा प्रत्याशी घोषित हुए नरेश बंसल को महापौर ने दी बधाई

राज्यसभा प्रत्याशी घोषित हुए नरेश बंसल को महापौर ने दी बधाई
ऋषिकेश-उत्तराखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री नरेश बंसल को राज्यसभा चुनाव का प्रत्याशी घोषित किए जाने पर नगर निगम ऋषिकेश की मेयर अनिता ममगाई ने उन्हें बधाई दी।महापौर ने कहा कि पार्टी की पिछले पचास वर्षों तक निष्ठा से की गई सेवा का उन्हें ईनाम मिला है। पार्टी आलाकमान के उक्त निर्णय से समूचे प्रदेश के निष्ठावान कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।
मंगलवार की दोपहर ऋषिकेश नगर निगम महापौर ममगाई पार्टी द्वारा राज्यसभा प्रत्याशी बनाए गये भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेश बंसल से देहरादून स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पर जाकर मिली। उनसे भेंटवार्ता कर महापौर ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर अपनी शुभकामनाएं दी। दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे की मुलाकात में भविष्य की योजनाओं को लेकर चर्चा की गई ।इस दौरान महापौर ने उन्हें ऋषिकेश में कराए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी देने के अलावा तीर्थ नगरी आकर गंगा आरती में सम्मलित होने का निमंत्रण भी दिया।