गुलाबी ठंड की दस्तक, बच्चे, बुजुर्ग रखें अपना ध्यान- डॉ- हरिओम प्रसाद

गुलाबी ठंड की दस्तक, बच्चे, बुजुर्ग रखें अपना ध्यान- डॉ- हरिओम प्रसाद
ऋषिकेश- विजयदशमी पर्व बीतने के साथ त्योहारों की श्रंखला शुरू हो गई है।साथ ही तीर्थ नगरी में मौसम में बदलाव के साथ गुलाबी ठंड ने भी दस्तक दे दी है। पिछले 1 सप्ताह से गढ़वाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश में मौसम में आए बदलाव के चलते भले ही उमस से राहत मिल गई है, लेकिन यह बदलाव सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। बदलते मौसम के साथ ही सरकारी अस्पताल सहित शहर के तमाम प्राईवेट हास्पिटल्स में मरीजों की भीड़ भी जुटने लगी है। इन मरीजों में बुजुर्गों के साथ बच्चों की संख्या अधिक है।
आईएमए के के अध्यक्ष डॉ हरिओम प्रसाद ने बताया कि सर्द ऋतु के शुरुआती दौर में बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। सर्दी में डायबिटीज और अस्थमा के मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। मौसम में नमी बढ़ने के कारण बुजुर्गों को सांस लेने में दिक्कत होती है। कई बार स्थिति घातक भी हो जाती है। समय पर उपचार न मिलने के कारण ऐसी बीमारियां मौत की वजह भी बनती हैं। बच्चों को सर्दी में निमोनिया और कोल्ड डायरिया का खतरा रहता है। डॉ प्रसाद के अनुसार कोरोनाकाल की वजह से बीमारियों के खतरे की आशंका भी अधिक है इसलिए लोगों को अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए खासा सतर्क रहने की जरूरत है।