सड़क के चौड़ीकरण को लेकर एनएच के अधिकारी उत्पन्न कर रहे हैं असमंजस की स्थिति-प्रतीक कालिया

सड़क के चौड़ीकरण को लेकर एनएच के अधिकारी उत्पन्न कर रहे हैं असमंजस की स्थिति-प्रतीक कालिया
ऋषिकेश- प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की युवा इकाई के जिलाध्यक्ष प्रतीक कालिया ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा त्रिवेणी घाट चौराहे से लेकर चंद्रभागा पुल तक राष्ट्रीय राजमार्ग डोईवाला डिवीजन द्वारा भारत सरकार को भेजे गए प्रस्ताव में जिसमें सड़क की चौड़ाई 80 फुट बताई गई है को अनैतिक एवं असंवैधानिक बताया है। इस संदर्भ में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों पर नगर में असमंजस की स्थिति पैदा करने का आरोप लगाते हुए इस विषय पर जल्द ही राष्ट्रीय राजमार्ग के आर ओ वीएस खेड़ा से मिलने की रणनीति पर विस्तृत विचार मंथन किया गया।
व्यापार मंडल की युवा इकाई के जिला अध्यक्ष प्रतीक कालिया ने बताया कि मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार त्रिवेणी घाट चौराहे से लेकर चंद्रभागा पुल तक राष्ट्रीय राजमार्ग डोईवाला डिवीजन द्वारा भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है जिसमें कि उनके द्वारा सड़क की चौड़ाई 80 फुट बताई गई है। जो की पूरी तरह से अनैतिक एवं असंवैधानिक है। युवा व्यापारी नेता प्रतीक कालिया ने विगत 29 दिसंबर वर्ष 2019 को तत्कालीन नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष स्व जयदत्त शर्मा की राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के साथ हुई वार्ता का हवाला देते हुए बताया कि उक्त बैठक में वर्ष 1938 -39 केेे नक्शे के अनुसार नगर में 5.85 एकड़ जमीन को राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा आबादी में दिखाया गया था जिसका मूल रेलवे रोड ,देहरादून रोड, हरिद्वार रोड एवं पुराना बद्रीनाथ मार्ग मिलाकर पूर्ण होता है ।उस अनुसार ना ही नगर में किसी प्रकार का अतिक्रमण है ना ही सड़कों की चौड़ाई यथास्थिति से ज्यादा हो सकती है। युवा व्यापारी नेता कालिया के अनुसार व्यापार मंडल की आज सम्पन्न हुई महत्वपूर्ण बैठक में तय किया गया कि यदि राष्ट्रीय राजमार्ग के आर ओ के साथ होने वाली बैठक के बाद कोई सकारात्मक आश्वासन नहीं मिला तो राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के खिलाफ जोरदार आंदोलन शुरू किया जाएगा। बैठक में व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष कोहली, व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री श्रवण जैन ,पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता ,कपड़ा महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष राजीव मोहन ,नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष संजय व्यास, परचून एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिराज गुप्ता, जीवनी माई मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा, व्यापार सभा के अध्यक्ष मनोज कालड़ा, ऋषिकेश मोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार एवं हितेंद्र पंवार आदि मौजूद रहे।