कांग्रेस सेवा दल की इंदिरा तिरंगा यात्रा का ऋषिकेश से हुआ शुभारंभ

कांग्रेस सेवा दल की इंदिरा तिरंगा यात्रा का ऋषिकेश से हुआ शुभारंभ
इंदिरा तिरंगा यात्रा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का करेगी संचार- राजेश रस्तोगी
ऋषिकेश -कांग्रेस सेवा दल द्वारा आयोजित इंदिरा तिरंगा यात्रा का शुभारंभ ऋषिकेश कांग्रेस कार्यालय से किया गया । शनिवार को सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता राजेश रस्तोगी के नेतृत्व में निकाली गई, यात्रा को कांग्रेस के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने हरी झंडी दिखाकर किया। रेलवे मार्ग पर स्थित कांग्रेस भवन में यात्रा के शुभारंभ से पूर्व ध्वज वंदन किया गया ।
इस अवसर पर कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा ,कि इंद्रा यात्रा का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस द्वारा किए गए देश हित में विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जाना है ।यह यात्रा राज्य के तमाम लोगों में ऊर्जा का संचार भी करेगी । उन्होंने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी के द्वारा किए गए देश हित में लिए गए निर्णयोों के लिए विपक्षी दलों ने भी दुर्गा के अवतार की संज्ञा दी थी ।जिसके कारण आज भी पूरी दुनिया में इंदिरा गांधी के नाम को उनके कामों के कारण याद किया जाता है ।रस्तोगी ने बताया कि ऋषिकेश तीर्थ नगरी से प्रारंभ हुई , साप्ताहिक यात्रा संपूर्ण गढ़वाल में दौरा कर कोटद्वार पहुंचेगी, जहांं इसका 31 अक्टूबर को विधिवत रूप से समापन किया जाएगा । इंदिरा तिरंगा यात्रा के कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा ,कि निश्चित रूप से इस यात्रा के कारण कांग्रेस जनों में उर्जा का संचार होगा। जोकि आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस जनों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी । महंत सारस्वत ने भारतीय जनता पार्टी की उत्तराखंड सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की, इस के शासनकाल में राज्य की पूरी तरह कानून व्यवस्था चरमरा गई है। तमाम विकास कार्य ठप पड़े हैं ।यह सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है। जिसका भ्रष्टाचारियों को संरक्षण प्राप्त है। इंदिरा यात्रा का शुभारंभ किए जाने से पूर्व ध्वज वंदन करते हुए उत्तराखंड व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इंद्र प्रकाश अग्रवाल ने कहा ,कि यह यात्रा व्यापारियों के बीच भी एक संदेश दिए जाने का कार्य करेगी। उनका कहना था ।कि भारतीय जनता पार्टी किसान ,मजदूर व व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही है। जिस के शासनकाल में इंस्पेक्टर राज कायम हो गया। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा और पूर्व नगर अध्यक्ष विमला रावत ,शोभा शर्मा कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष रामकुमार भरतरिया, नगर निगम पार्षद शकुंतला शर्मा, शोभा भट्ट, सरोजनी थपलियाल ,राजू गुप्ता, योगेश शर्मा, नंदकिशोर जाटव, सहदेव सिंह राठौड़, वेद प्रकाश शर्मा, चंदन सिंह पवार, आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।