मुसीबत बने आवारा घोड़े- खच्चरों की नीलामी कराए जाने की मांग को लेकर महापौर को सौंपा ज्ञापन

मुसीबत बने आवारा घोड़े- खच्चरों की नीलामी कराए जाने की मांग को लेकर महापौर को सौंपा ज्ञापन
ऋषिकेश- नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में लोगों के लिए मुसीबत बने आवारा घोड़े-एवं खच्चरों पर नकैल कसने की मांग को लेकर शासन द्वारा नामित पार्षद प्रदीप कोहली के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने महापौर अनिता ममगाई से मुलाकात कर संबंधित समस्या को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
वृहस्पतिवार की दोपहर नामित पार्षद प्रदीप कोहली के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने महापौर को एक ज्ञापन सौंपकर उनसे विभिन्न वार्डो मैं घोड़े एवं खच्चरों द्वारा गलियों में अवैध अतिक्रमण की जानकारी देते हूए बताया कि तिलक रोड ,अद्वेतानंद मार्ग, हीरालाल मार्ग सहित विभिन्न क्षेत्रों में घोड़े एवं खच्चरों की वजह से लोग परेशान हैं। दिन भर सड़कों पर डेरा जमाए यह आवारा पशु आवागमन में बाधक साबित हो रहे हैं ।इनकी वजह से आए दिन सड़क हादसों में चोटिल होकर लोगों को अस्पताल का रास्ता अपनापन है। प्रेषित ज्ञापन में महापौर से सड़कों में घूमने वाले आवारा घोड़ों और खच्चरों की निलामी कराकर शहरवासियों को इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की गई है। महापौर से मिलकर ज्ञापन सौंपने वालों में रवि भारद्वाज, कमल अरोड़ा, रमेश अरोड़ा, दीपक, जतिन ,सचिन, सुनील गोयल, पवन झा, अंकित ,राहुल ,राजू आदि शामिल थे।