6 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तराखंड रोड़वेज इंप्लाइज यूनियन ने दिया धरना

6 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तराखंड रोड़वेज इंप्लाइज यूनियन ने दिया धरना
ऋषिकेश- उत्तराखं रोड़वेज इंप्लाइज यूनियन के आह्वान पर कर्मचारियों की वेतन विसंगति सहित छह सूत्रीय मांगो को लेकर घोषित दो दिवसीय धरना प्रदर्शन के दौरान ऋषिकेश रोडवेज डिपो के प्रांगण में कर्मचारियों ने धरना देकर उत्तराखंड सरकार का विरोध किया।
गुरुवार को रोडवेज परिसर में आयोजित धरने के दौरान यूनियन के शाखा अध्यक्ष विजय गोस्वामी ने कहा कि उनका धरना प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर आयोजित किया गया है।उन्होंने कहा कि उनकी मांगों में संविदा कर्मचारियों चालक परिचालकों को अप्रैल महाशय लंबित वेतन का भुगतान शीघ्र किया जाए आवश्यकतानुसार कार्य पर भी नियुक्ति दी जाए इसी के साथ परिवहन निगम के ढांचे के अनुसार परिवहन निगम में 2 टायर व्यवस्था पूरी तरह से लागू की जाए, आदि 6 मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है।धरना देने वालों में राजेंद्र चौहान ,वीरेंद्र प्रसाद, सुमिता उनियाल, गीता त्यागी, राजेंद्र कृषाली, बनवारी लाल, दिनेश कंडवाल, पंकज कुमार, किशन लाल नवानी ,निर्मल सिंह रागढ़ आदि शामिल थे।