केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में विधानसभा अध्यक्ष ने 57 जरूरतमंद लोगों को बांटा राशन

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में विधानसभा अध्यक्ष ने 57 जरूरतमंद लोगों को बांटा राशन

ऋषिकेश -केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जन्म दिवस के अवसर पर आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर 57 जरूरतमंदों को राशन की किट वितरित की l अग्रवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दीर्घायु की कामना की एवं उन्हें बधाई दी l

वृहस्पतिवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित राशन वितरण कार्यक्रम के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जन्म दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि अमित शाह ने भारत को नई दिशा देने का काम किया। उन्होंने कहा है कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना, तीन तलाक मुस्लिम महिलाओं को अधिकार दिलवाना आदि अनेक ऐसे कार्य उनके कार्यकाल में हुए हैं जिससे देश की दशा व दिशा में बदलाव आया है। कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद भी केन्द्रीय गृहमंत्री ने हर कार्यकर्ता को देश हित में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया ।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज देश सक्षम हाथों में है ।देश का हर नागरिक स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रहा है। प्रत्येक चुनौती से निपटने के लिए से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह तैयार है । इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त कार्यवाह दिनेश सेमवाल भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, मंडल महामंत्री सुमित पंवार, पार्षद विकाश तेवतिया, पार्षद प्रदीप कोहली पार्षद, रविन्द्र बिड़ला, लव कोहली, बीना देवी ,गोविंद रावत आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन राजेश थपलियाल ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: