शहीद स्थल तोड़े जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने किया जबरदस्त प्रदर्शन

शहीद स्थल तोड़े जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने किया जबरदस्त प्रदर्शन

ऋषिकेश-ढालवाला मुनी की रेती कांग्रेस कमेटी द्वारा ऋषिकेश में अतिक्रमण की जद में आए उत्तराखंड आंदोलनकारियों के शहीद स्थल को ध्वस्त किए जाने के विरोध में प्रदेश के मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष का कैलाश गेट पर स्थित क्रांति चौक पर पुतला फूंक कर अपना विरोध प्रकट किया गया ।

गुरुवार को कांग्रेस द्वारा आयोजित प्रदेश के मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष का पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसी नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार शहीदों का लगातार अपमान कर रही है जिसका उदाहरण ऋषिकेश के शहीद स्थल को ध्वस्त किया जाना है उन्होंने कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी ने शहीद स्थल के लिए भूमि का आवंटन नहीं किया तो कांग्रेस बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जिन आंदोलन कारियों के आंदोलन से उत्तराखंड का निर्माण किया गया। उन आंदोलन कारियों के शहीदों के स्मारक को तोड़ कर बीजेपी सरकार ने ठीक नहीं किया । पुतला फूंकने वालों में महावीर खरोला, रोहित चौहान ,बलवंत चौहान, उत्तम असवाल ,अक्षत भट्ट ,शिवम् भट्ट ,अजय रमोला ,संतोष पैन्यूली, आशीष श्रीवास्तव ,राजन विष्ट ,लक्ष्मण राजभर ,प्रशांत बहुगुणा, सुरेश महन्त ,प्रवीण बिष्ट शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: