कात्यायनी मंदिर में मां का हुआ भव्य श्रंगार, दुर्गा शक्ति मंदिर में आयोजित चौकी में मां की हुई जय जयकार

कात्यायनी मंदिर में मां का हुआ भव्य श्रंगार, दुर्गा शक्ति मंदिर में आयोजित चौकी में मां की हुई जय जयकार
ऋषिकेश-नवरात्र में मां की भक्ति की बयार बह रही है। भक्त मां की भक्ति में सराबोर हैं। श्रद्वालु व्रत रखकर मां से सुख-समृद्धि की प्रार्थना कर रहे हैं।
वृहस्पतिवार को तमाम देवी मंदिरों में जगत जननी मां वैष्णवी के छठे स्वरूप के रूप में कात्यायनी मां की पूजा अर्चना की गई। श्रद्धालुओं से दिनभर गुलजार रहे मंदिरों में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ आस्था की अविरल धारा बहती रही। मंदिरों में मां का श्रृंगार किया गया। भक्तों ने मां से सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। शीशम झरी स्थित कात्यायनी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धा की बयार बहने लगी थी। इस पावन अवसर पर मंदिर में स्थापित देवी के स्वरूप पर प्रातः महा शृंगार किया गया।मंदिर के संस्थापक गुरूविंदर सलूजा ने बताया कि नवरात्र उत्सव के छटे दिन मां कात्यायनी की आराधना की जाती है। इस दिन जो व्यक्ति मां की उपासना करता है उसे अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष चारों फलों की प्राप्ति होती है। साथ ही रोग, शोक, संताप और भय सभी नष्ट हो जाते हैं। मान्यताओं के अनुसार, कात्य गोत्र में विश्वप्रसिद्ध महर्षि कात्यायन ने भगवती पराम्बा की कठिन तपस्या की थी। उन्हें पुत्री चाहिए थी और तपस्या के फल में उन्हें पुत्री की प्राप्त हुई। महर्षि कात्यायन के घर जन्मी इस देवी का नाम देवी कात्यायनी हुआ।माना जाता है कि मां की कृपा से सभी काम पूरे हो जाते हैं। उधर मनिराम मार्ग स्थित श्री दुर्गा शक्ति मंदिर में नवरात्र महोत्सव की श्रृंखला में माता की चौकी आयोजित की गई। भजन गायक पं ज्योति शर्मा ने माँ भवानी की भेंटें गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया।उन्होंने मैय्या जी तुम बड़ी दयालु हो,नवरात्रे आये मैय्या के,मैं श्रृंगार कराऊंगी माँ तेरा,मेरी अम्बे मैं तैनू बुलावां,सोने के रथ पे सवार भवानी आई है आदि भेटों से माँ का यशगान किया। इस दौरान पार्षद प्रदीप कोहली,संदीप मल्होत्रा, अमृतलाल नागपाल, संजय सचदेवा धीरज कथूरिया ,मुकेश शर्मा, प्रवीण गुरेजा ,साहिल दरगन ,योगेश कालरा, मोनिका खट्टर, अनु ग्रोवर स्नेहलता चावला ,मीनू मल्होत्रा भक्त मौजूद रहे।