तिलक रोड पर खच्चरों ने किया अवैध कब्जा

तिलक रोड पर खच्चरों ने किया अवैध कब्जा

ऋषिकेश- तिलक रोड पर इन दिनों खच्चरों ने सड़क पर पूरी तरह से अतिक्रमण कर रखा है। इनकी वजह से आए दिन सड़क हादसों में लोग चोटिल हो रहे हैं। गंभीर होती समस्या पर क्षेत्रवासियों द्वारा सरकार द्वारा मनोनीत पार्षद प्रदीप कोहली से समस्या के निस्तारण की मांग की गई है।
तीर्थनगरी की सड़कों पर आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है।

पर्यटन और तीर्थाटन के रूप में विशेष पहचान रखने वाली तीर्थनगरी की सड़कें आवारा पशुओं के कारण बदरंग हो गई हैं। ऋषिकेश के विविभ क्षेत्रों में भी आवारा पशुओं ने सड़कों पर कब्जा किया हुआ है। सड़कों पर जहां तहां घूमने वाले यह पशु कई बार दुर्घटना का सबब भी बन जाते हैं। आवारा घूमने वाले पशुओं में केवल गाय नहीं बल्कि घोड़े, खच्चर से लेकर सुअर व कुत्ते तक शामिल हैं। यही नहीं, शहर की सड़कों पर सुअरों व आवारा कुत्तों की तादात भी लगातार बढ़ती जा रही है।सड़कों पर जहां तहां आवारा पशुओं के जमघट से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। आवारा पशुओं के कारण लोग चोटिल हो रहे हैं। सड़क में खच्चरों के कब्जे को लेकर क्षेत्र वासियों ने सरकार द्वारा मनोनीत पार्षद प्रदीप कोहली से समस्या के निस्तारण की गुहार लगाई है । पार्षद कोहली द्वारा जल्द ही इस समस्या को लेकर महापौर से मिलकर समस्या का निस्तारण कराने का आश्वासन क्षेत्रवासियों को दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: