प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी!

प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी!
ऋषिकेश- मां दुर्गा की पांचवीं शक्ति स्कंदमाता की पूजा- अर्चना को बुधवार को दुर्गा मंदिरों में लोगों की भीड़ लगी रही। इस दौरान भक्तों ने देवी के पांचवे स्वरूप की उपासना कर आशीष मांगा।
सिद्वपीठ कात्यायनी मंदिर में मां की पूजा अर्चना को सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। भक्त कतार बद्ध होकर मां की पूजा-अर्चना के लिए मंदिर के बाहर इंतजार करते रहे। इसके अलावा नगर एवं तीर्थ नगरी से सटे ग्रामीण क्षेत्रों के देवी मंदिरो मे भी पूजा अर्चना को भारी संख्या में लोग पहुंचे।बुधवार को सुबह से ही कात्यायनी मंदिर में लोगों की भीड़ लगी रही।दिनभर मंदिर में भजन कीर्तन का दौर चलता रहा।जिनमें मां के प्रति अटूट आस्था की ब्यार बहती नजर आई।मां दुर्गा के पांचवे स्वरूप स्कंदमाता के बारे में जानकारी देते हुए मंदिर के संस्थापक गुरूविंदर सलूजा ने बताया कि भगवान स्कंद की माता होने से ही इन्हें स्कंदमाता कहा जाता है। मां के स्वरूप का ध्यान हमारे जीवन के अंधकारों, प्रतिशोध, लालच, क्रोध व दुर्भावना आदि का शमन करके हममें प्रज्ञा, ज्ञान व तेज आदि सद्गणों के प्रकाश की ओर ले जाता है। मां का ध्यान हमारे जीवन को पवित्र व निष्पाप बनाने की प्रेरणा देता है।