प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की युवा इकाई ने आयोजित किया कोविड 19 का निशुल्क जांच शिविर

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की युवा इकाई ने आयोजित किया कोविड 19 का निशुल्क जांच शिविर
ऋषिकेश- व्यापारी हितों की रक्षा के लिए किए जा रहे संघर्ष के साथ-साथ प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की युवा इकाई अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। वैश्विक महामारी कोरोना युवा व्यापार मंडल द्वार जहां जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर जिला इकाई के तत्वाधान में आज हरिद्वार रोड स्थित वैष्णो प्लाजा में आम जनमानस के लिए प्रशासन के सहयोग से निशुल्क कोविड-19 टेस्ट के शिविर का आयोजन किया गया।
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के युवा इकाई के जिलाध्यक्ष प्रतीक कालिया के नेतृत्व में आयोजित कैम्प में 43 व्यापारियों ने अपनी कोरोनावायरस की जांच कराई। अच्छी बात यह रही कि तमाम व्यापारियों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई।इस दौरान प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष कोहली ,प्रदेश सचिव श्रवण जैन, नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष संजय व्यास भी मौजूद रहे और उन्होंने भी अपना टेस्ट कराया। शिविर के सफल आयोजन में जिला इकाई के महामंत्री सुशील छाबड़ा, उपाध्यक्ष उदय जैन , धीरज मखीजा, उपाध्यक्ष राय कपाड़िया , कोषाध्यक्ष धीरज अग्रवाल, एवं संगठन मंत्री संजय पवार का भी विशेष योगदान रहा।