पूर्व सैनिकों के हितों की रक्षा का हर संभव रखा जाएगा ख्याल-कृष्ण कुमार सिंघल

पूर्व सैनिकों के हितों की रक्षा का हर संभव रखा जाएगा ख्याल-कृष्ण कुमार सिंघल
ऋषिकेश- गढ़वाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने कहा कि पूर्व सैनिकों के हितों की रक्षा के लिए केंद्र की मोदी एवं उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध है। उनकी तमाम समस्याओं का विवेकपूर्ण ढंग से हल कराया जाएगा। उक्त तमाम बातें राज्यमंत्री सिंघल ने उनके कार्यालय में पहुंचे देवभूमि पूर्व सैनिक कल्याण समिति उत्तराखंड के सदस्यों से कहीं।
देवभूमि पूर्व सैनिक कल्याण समिति हरिद्वार उत्तराखंड के सदस्यों ने सोमवार की दोपहर राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल से उनके ऑफिस में शिष्टाचार भेंट की । जिसमें उनके द्वारा बीएचईएल हरिद्वार द्वारा पूर्व सैनिक सुरक्षाकर्मियों को हटाने के संबंध में ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया, जिसमें पूर्व सैनिकों द्वारा बताया गया कि हमारी सेवा यथावत रखी जाए जिस पर राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने मुख्यमंत्री से वार्ता कर उनके पक्ष में ठोस पैरवी का आश्वासन दिया।इस अवसर पर समिति अध्यक्ष सूबेदार मेजर दिनेश चंद्र सकलानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएस शर्मा, उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र भट्ट, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार चंदोलिया, सचिव ऋतुराज चौहान, कोषाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद पुरोहित, सह सचिव जितेंद्र सिंह अस्वाल, प्रचार मंत्री ओम प्रकाश थापा आदि समिति के सदस्य उपस्थित रहे ।