गंगा मैली करने वाले पर फूटा स्पर्श गंगा टीम के सदस्यों का गुस्सा!

गंगा मैली करने वाले पर फूटा स्पर्श गंगा टीम के सदस्यों का गुस्सा!
ऋषिकेश- साबुन लगाकर गंगा को मैली कर रहे लोगों पर स्पर्श गंगा टीम के सदस्यों का गुस्सा फूट पड़ा । उन्होंने विभिन्न स्थानों पर कपड़े धो रहे लोगों एवं घरवालों से झूठ बोलकर गंगा तटों पर मटरगश्ती कर रहे छात्र-छात्राओं को भी जमकर लताड़ लगाई।
स्पर्श गंगा टीम का साप्ताहिक स्वच्छता अभियान आज रविवार को जारी रहा। इस दौरान जहां जहां नावघाट से लेकर चंद्रभागा तक विभिन्न स्थानों पर गंगा तट पर बिखरे पड़े कचरे को टीम के सदस्यों द्वारा एकत्र कर किया गया वहीं दूसरी ओर गंगा को मैली करने वाले लोगों को भी टीम के सदस्यों ने स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। अभियान के दौरान गंगा तटों पर साबुन लगाकर नहा रहे लोगों एवं कपड़े धो रहे बाबाओं पर टीम के सदस्यों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने गंगा मैली कर रहे लोगों को जमकर लताड़ लगाई। मौके पर ही परिजनों से झूठ बोलकर गंगा तटों पर मटरगश्ती करने वाले छात्र-छात्राओं को भी स्पर्श गंगा की टीम के सदस्यों द्वारा समझा कर वापिस उन्हें उनके घरों की ओर भेजा गया। इस दौरान उन्हें चेतावनी भी दी गई थी यदि आगे वह गंगा तटों पर सुनसान स्थानों पर नजर आए तो उनके खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई कराई जाएगी। अभियान चलाने वालों ने संयोजक जॉनी लांबा ,मीडिया प्रभारी देवेश, संयोजिका शिवानी बिष्ट,प्रिंस गुप्ता, कपिल अरोड़ा, सूरज त्यागी, अमन ,आकाश ,शिल्पा, पूनम, अंकिता ,पूजा, छाया ,सीमा ,पूनम रावत ,सिमरन ,नेहा यादव ,मधु ,प्रीति कश्यप ,दिव्या कनिका, रागिनी, पूजा कश्यप ,देवेश झवेरी ,मनीषा ,मंजू दुर्गा आदि शामिल रहे।