नीट की टॉपर लिस्ट में स्थान हासिल करने वाले सौरभ राणाकोटी को रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल ने किया सम्मानित

नीट की टॉपर लिस्ट में स्थान हासिल करने वाले सौरभ राणाकोटी को रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल ने किया सम्मानित
ऋषिकेश – मेडिकल की प्रवेश परीक्षा नीट में उत्तराखंड की टॉपर लिस्ट में ऋषिकेश के सौरभ राणाकोटी ने स्थान बनाया है। उनकी उपलब्धि पर तीर्थ नगरी गौरवान्वित है ।शहर के मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चे के नीट जैसी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने पर रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल ने उसको सम्मानित किया।
शनिवार को रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल के अध्यक्ष हितेंद्र पंवार पंवार के नेतृत्व में ढलवाला निवासी होनहार सौरभ राणाकोटी सहित उसके पिता मोहनलाल व माता रेखा राणाकोटी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हितेंद्र पंवार ने कहा कि सौरभ ने आईसीएससी इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में भी टाँप करके ऋषिकेश को गौरवान्वित किया था एक बार फिर से उन्होंने नीट की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए साबित कर दिया है कि शिक्षा के क्षेत्र में भी की तीर्थ नगरी देशभर में अपनी खास पहचान बनाने की ओर कदम बढ़ा चुकी है। इस अवसर पर युवा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष प्रतीक कालिया ,शशि भूषण ,आलोक वर्मा ,विजय जुगलानी,संजय सकलानी ,डा रवि वर्मा आदि मौजूद रहे।