बुजुर्गों के लिए मददगार बनी तीर्थ की मित्र पुलिस !

बुजुर्गों के लिए मददगार बनी तीर्थ की मित्र पुलिस !
ऋषिकेश-ऋषिकेश कोतवाली पुलिस सीनियर सिटीजन के लिए मददगार साबित हो रही है।उम्र के अतिंम पड़ाव में तीर्थ नगरी के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले बुजुर्गों का पुलिसकर्मियों द्वारा हर संभव ख्याल रखा जा रहा है।
कोरोना वायरस के कहर में लोगों के बीच पुलिस का एक नया चेहरा सबके सामने आया है। इन दिनों पुलिसकर्मी जरूरतमंदों और बेसहारा लोगों के लिए मददगार बनकर दिनरात तैनात हैं।।जनपद के पुलिस कप्तान के आदेशानुसार पुलिस द्वारा बुजुर्गों की हर संभव सहायता करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।कार्यक्रम अंतर्गत पुलिसकर्मियों ने बुर्जुगों के घर घर जाकर उनका हालचाल जाना। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि तीर्थ नगरी को अपराध मुक्त बनाने के साथ-साथ बुजुर्गों को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े इसके लिए खास तौर पर एक अभियान शुरू किया गया है जिसके तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में एकाकी जीवन जीने वाले बुजुर्गों के घर घर जाकर पुलिसकर्मी उनकी कुशलक्षेम पूछ कर उन्हें हर संभव सहायता मुहैया करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत पुलिसकर्मियों के विभिन्न टीमों ने 33 बुजुर्गों से उनकी कुशलक्षेम पूछी। कोतवाली प्रभारी शाह के अनुसार यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा