गंगा तट पर जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कराटे के खिलाड़ियों ने लिया अमन को विजेता बनाने का संकल्प

तीर्थ नगरी में अन्तर्राष्ट्रीय गढ़वाल महासभा चलाएगी शहर के डांसिंग स्टार अमन शाह के पक्ष में “कैंपेनिंग”
गंगा तट पर जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कराटे के खिलाड़ियों ने लिया अमन को विजेता बनाने का संकल्प
ऋषिकेश- तीर्थ नगरी केे कराटेे खिलाड़ियों एवं जनप्रतिनिधियों ने ऋषिकेश के डांसिंग स्टार अमन शाह के लिए की वोट अपील।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों की दर्जनों हस्तियों ने आज गंगा तट पर अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कराटे कोच शिवानी गुप्ता द्वारा चलाये जा रहे निशुल्क कराटे के प्रशिक्षण शिविर में उपस्थिति दर्ज कराकर प्रशिक्षुओं की हौसला अफजाई की। शुक्रवार की सुबह गंगा तट त्रिवेणी घाट पर विभिन्न संगठनों से जुड़े समाजसेवी डॉ राजे सिंह नेगी प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे और शहर के तमाम गणमान्य नागरिकों एवं जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्रशिक्षु बच्चों से सोनी टेलीविजन पर हर शनिवार एवं रविवार को प्रसारित डांस के नंबरवन शो इंडियाज बेस्ट डांसर में प्रतिभाग कर रहे ऋषिकेश के डांसिंग स्टार अमन शाह को विजेता बनाने के लिए उसके पक्ष में वोटिंग की अपील की। डॉ नेगी ने बताया कि तीर्थ नगरी के लाल अमन शाह ने देश के नंबर वन डांसिंग शो में अपनी जबरदस्त नृत्य प्रतिभा के माध्यम से देश और दुनिया में तीर्थ नगरी का नाम रोशन किया है।वह ग्रैंड फिनाले में स्थान हासिल कर प्रतियोगिता का विजेता बन सके इसके लिए हम सबको उसके पक्ष में वोटिंग करनी होगी।वोटिंग केवल शनिवार को रात 8 बजे से रात 12 बजे तक ही सोनी लिव एप पर की जा सकेगी।एक व्यक्ति एकबार में 50 वोट कर सकता है। इस दौरान कराटे कोच शिवानी गुप्ता ने भी अपने तमाम प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं की ओर से अमन शाह के पक्ष में जबरदस्त कैंपेनिंग चलाने की बात कही। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ज्योति सजवान, वरिष्ठ पार्षद शिव कुमार गौतम, पार्षद ऋषि कांत गुप्ता, प्रमोद शर्मा, पार्षद संजीव पाल, नीलम मिश्रा,डीपी रतूड़ी,खुशहाल,डा बी एन तिवारी, समाजसेविका सीमा रानी, शिक्षिका सरोजनी थपलियाल, संगीता सागर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।