पीले पंजे की कारवाई में उजड़ गए चार दशक पुराने खोखा स्वामी !

पीले पंजे की कारवाई में उजड़ गए चार दशक पुराने खोखा स्वामी !

ऋषिकेश- शुक्रवार को भी हरिद्वार और पर हाईकोर्ट के आदेश पर करीब चार दशक पुराने दुकानदारों पर अतिक्रमण की कारवाई जारी रही।
दिनभर राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर बने खोखे ध्वस्त किए गये। लोनिवि राष्ट्रीय राजमार्ग खंड डोईवाला की ओर से इन्हें पहले नोटिस भेजा गया था।जेसीबी के गरजने से पूर्व अधिकांश खोखा स्वामी अपना माल समेटने की जद्दोजहद में जुटे रहे। इस दौरान वर्षों पुराना रोजगार उजड़ने की मायूसी और बेबसी उनके चेहरों पर साफ देखी जा सकती थी।

शुक्रवार को पुलिसबल की मौजूदगी में जयराम आश्रम चौराहे से पंडित दीनदयाल पार्क के सामने तक के खोखा और अन्य पक्के निर्माण ध्वस्त कर दिए गए। उक्त कार्यवाही के बाद हरिद्वार रोड पर कोयलघाटी तक 40 चिन्हित अतिक्रमणकारियों पर और कार्रवाई होनी है जिसके बाद पेड़ों का कटान एवं सड़कों का चौड़ीकरण भी किया जाना है। इन सबके बीच त्योहारों की दस्तक के बीच प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों पर की गई कार्रवाई को लेकर जहां शहर के व्यापारियों में आक्रोश का माहौल है वहीं दूसरी ओर कोरोनाकाल के बीच व्यापार उजाड़ने की टीस खोखा स्वामियों पर साफ तौर पर देखी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: