“नवरात्र उत्सव” को लेकर तीर्थ नगरी के बाजारों में लौटी “रौनक”

“नवरात्र उत्सव” को लेकर तीर्थ नगरी के बाजारों में लौटी “रौनक”

ऋषिकेश-कल से शुरू होने जा रहे नवरात्र उत्सव को लेकर शहर के बाजार आज दिनभर ग्राहकों से गुलजार रहे। पूजा-अर्चना के सामान के साथ व व्रत के दौरान इस्तेमाल होने वाली खाद्य सामग्री के लिए बाजार में मां के भक्तों ने आज जमकरखरीदारी की। शुक्रवार को तीर्थ नगरी के बाजारों में ग्राहकों के चलते खूब रौनक देखने को मिली। पितृ पक्ष व अधिमास के बाद दुकानदारों को भी अब बाजार के पटरी पर लौटने उम्मीद दिखने लगी है।

17 अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्र के लिए तैयारियों में लोग जुट गए हैं। माता की मूर्ति, चुनरी, पोशाक के अलावा व्रत के सामान की दुकानों में आज दिनभर ग्राहकों की आमद बनी रही। शहर के रेलवे रोड़,घाट बाजार झंडा चौक बाजार में ग्राहकों की भीड़ से रौनक दिखने लगी है।हांलाकि कोरोनाकाल में व्रत के सामान पर भी महंगाई का साया साफतौर पर देखने को मिल रहा है।व्रत में लिए जाने वाले आहार के लिए बाजार में उपलब्ध सामग्री की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल महसूस किया जा रहा है।बाजार में नवरात्र सामान खरीदने आई ममता बिष्ट ने बताया व्रत में अल्पाहर की सामग्री बनाने का सामान पिछले साल की अपेक्षा महंगा है। आलू भी काफी महंगा मिल रहा है। दुकानदार राहुल जैन के अनुसार पूजा के साथ अल्पाहार में प्रयोग होने वाला कूटू का आटा, समा के चावल आदि सामग्री इस समय बिक रही है। अब ग्राहकों की संख्या बढऩे से बाजार में रौनक दिख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: