महापौर ने किया तहसील में हाईटेक शौचालय का लोकार्पण

महापौर ने किया तहसील में हाईटेक शौचालय का लोकार्पण
शहर की अंतरराष्ट्रीय छवि के अनुरूप शहर में कराया जा रहा है हाईटेक शौचालयों का निर्माण -अनिता ममगाई
30 वर्षों के मेंटेनेंस एग्रीमेंट के साथ हो रहा है शौचालयों का निर्माण-मेयर
ऋषिकेश- नगर निगम महापौर ने आज दोपहर तहसील क्षेत्र में हाईटेक शौचालय का लोकार्पण किया। स्वच्छ भारत मिशन एवं 14 वित्त आयोग की मदद एवं शहरी विकास मंत्रालय के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में बनवाए जा रहे शौचालयों की श्रंखला में उन्होंने उन्होंने देहरादून रोड स्थित स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी चौक पर भी शौचालय का जीर्णोद्धार करा कर उसे आम जनमानस की सेवा के लिए जनता के सुपुर्द कर दिया।
वृहस्पतिवार की दोपहर नगर निगम अधिकारियों एवं की मौजूदगी में महापौर द्वारा तहसील मैं तीस वर्षों के मेंटेनेंस एग्रीमेंट के साथ हाईटेक शौचालय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा की मुख्य द्वार कहीं जाने वाली तीर्थ नगरी जोकि पर्यटन के लिए भी समूची दुनिया में एक विशेष पहचान रखती है ,पिछले कई वर्षों से शौचालयों की कमी से जूझ रही थी। तीर्थाटन एवं पर्यटन के लिए आने वाले लोगों को इसकी वजह से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। खास तौर पर महिलाएं इसकी वजह से परेशान रहती थी जिसको देखते हुए नगर निगम द्वारा देवभूमि की अंतरराष्ट्रीय ख्याति के अनुरूप यहां पर हाईटेक शौचालयों का निर्माण कराए जाने का निर्णय लिया गया था जिसके तहत प्रथम चरण में ऋषिकेश निगम के सात महत्वपूर्ण स्थानों पर फाइव स्टार होटलों के शौचालयों की तर्ज पर पर सुलभ शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे जहां शौच मुक्त भारत का सपना साकार होगा वहीं शहर की जनता के साथ यहां वर्षभर आने वाले सैलानियों को भी इसका लाभ मिलेगा।मेयर अनिता ममगाई ने कहा कि अच्छे शौचालय देने का वायदा उन्होंने चुनावी घोषणा पत्र में किया था। योजना को जमीनी धरातल पर लाने के लिए कार्य प्रारंभ हो गया है। दो माह के भीतर ही इस प्रोजेक्ट को पूर्ण करा दिया जाएगा। इस दौरान निर्माण एवं संचालन, सुरभि लोक संस्था चेयरमैन आशीष तिवारी, सहायक नगर आयुक्त ऐलम दास, विनोद लाल, सहायक अभियंता आनन्द मिश्रवाण, स्थानीय पार्षद राकेश मियां, पार्षद विजय बडोनी, पार्षद अनीता रैना, पार्षद कमलेश जैन, पार्षद कमला गुनसोला, पार्षद लक्ष्मी रावत, पार्षद भगवान सिंह पंवार, पार्षद देवेन्द्र प्रजापति, पार्षद मनीष शर्मा, पार्षद जगत सिंह नेगी , सुनील उनियाल ,राजपाल ठाकुर, मन्नू कोठारी ,अनिकेत गुप्ता , राजेश भट्ट,नेहा नेगी, राकेश पर्चा , परीक्षित मेहरा आदि मोजूद रहे।