मिसाइल मैन डॉ कलाम देशवासियों के लिए सदैव रहेंगे प्रेरणास्रोत-राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय

मिसाइल मैन डॉ कलाम देशवासियों के लिए सदैव रहेंगे प्रेरणास्रोत-राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय

ऋषिकेश-आवास विकास स्थित-विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विवेकानंद योगसभागर में डॉ. ए .पी .जे अब्दुल कलाम की जयंती पर सभी शिक्षकों ने उनका भावपूर्ण स्मरण किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय व शिक्षक चन्द्रप्रकाश डोभाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व माँ सरस्वती एवं डॉ .ए .पी .जे अब्दुल कलाम के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक वीरेन्द्र कंसवाल ने इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम के के जीवन पथ पर डाला। अर्थशास्त्र के प्रवक्ता नरेन्द्र खुराना ने मिसाइल मैन के बारे में कहा कि वह बच्चों से बहुत प्यार करते थे ।उनका कहना था कि अगर सपनों को सच करना है ,तो पहले उन्हें देखना होगा।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी को मिसाइल मैन की प्रेंरणा से रूबरू कराते हुए कहा कि वह बचपन से ही विलक्षण प्रतिभा के धनी थे , उन्होंने हमें सिखाया कि किसी भी कार्य को करने का प्रण करो तो उसे जरूर पूरा करो।कार्यक्रम में परीक्षा प्रभारी सतीश चौहान व कर्णपाल बिष्ट ने जयन्ती पर संयुक्त रूप से बताया कि भारतीय गणतंत्र के वह ग्यारहवें निर्वाचित राष्ट्रपति थे। उन्होंने सिखाया जीवन में चाहें जैसे भी परिस्थिति क्यों न हो पर जब आप अपने सपने को पूरा करने की ठान लेते हैं तो उन्हें पूरा करके ही रहते हैं। रजनी गर्ग के संचालन में चले
कार्यक्रम में रामगोपाल रतूड़ी, नन्द किशोर भट्ट, सुनील बलूनी, मनोज पन्त,अनिल भंडारी, राजेश बड़ोला,कर्णपाल बिष्ट, सतीश चौहान,आरती बड़ोनी ,मनोरमा शर्मा ,प्रवेश कुमार एवं अन्य अध्यापक गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: