जनसमस्याओं के निस्तारण को लेकर शासन द्वारा मनोनीत पार्षदों ने आंदोलन का फूंका “बिगुल”

जनसमस्याओं के निस्तारण को लेकर शासन द्वारा मनोनीत पार्षदों ने आंदोलन का फूंका “बिगुल”
ऋषिकेश- शासन द्वारा मनोनीत पार्षदों ने जन समस्याओं के निस्तारण को लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। आंदोलन के प्रथम चरण में विद्युत समस्याओं से त्रस्त जनता को राहत पहुंचाने के लिए शासन द्वारा चुने गए पार्षद मैदान में उतर आए हैं। विद्युत उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के लिए उप जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को प्रेषित एक ज्ञापन सौंपकर उनसे घरेलू उपभोक्ताओं को दिए जाने वाले 2 माह के बिलों को प्रतिमाह दिए जाने की मांग की गई है।
नव मनोनीत पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल आज दोपहर तहसील स्थित उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा जहां मुख्यमंत्री को प्रेषित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी वरुण चौधरी को सौंपा गया। ज्ञापन में अवगत कराया गया कि कोरोनाकाल में लोगों की आर्थिक स्थिति बुरी तरह से डांंवाडोल हो रखी है ।ऐसे में उनके लिए 2 माह का विद्युत बिल जमा कराना बेहद मुश्किल हो रहा है । उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के लिए विद्युत बिलों की व्यवस्था प्रतिमाह की जाये। ज्ञापन देने वालों में पार्षद प्रदीप कोहली ,प्रमोद शर्मा, राजू नरसिम्हा ,ऋषि कांत गुप्ता, कमलेश जैन,संजीव पाल सहित तरण राणा शामिल थे।