आधुनिक तकनीक के जरिए बुजर्गों की विरासत को संजोए रखने के लिए भवन को कराया जा रहा है “हाईटेक”

आधुनिक तकनीक के जरिए बुजर्गों की विरासत को संजोए रखने के लिए भवन को कराया जा रहा है “हाईटेक”

ऋषिकेश-ग्राम सभा खड़क माफ खदरी वार्ड नम्बर छह बोक्सा जनजाति बाहुल्य क्षेत्र अंतर्गत विष्णु विहार स्वतंत्रता संग्राम सेना का हिस्सा रहे भूतपूर्व सैनिक स्वर्गीय विष्णु दत्त जुगलान द्वारा निर्मित उनका 50 साल से भी अधिक पुराना भवन हाईटेक किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए उनके मंझले पुत्र और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के उत्तराखण्ड प्रान्त पर्यावरण प्रमुख पर्यावरणविद विनोद जुगलान ने बताया कि भारत संचार निगम लिमिटेड के ऑफिसियल पार्टनर्स सोलिंन टेक्नोलॉजीज और एसएस इंटरप्राइजेज के द्वारा भवन स्वामी दिनेश जुगलान के निवेदन पर मंगलवार की सुबह पौराणिक भवन पर ऑप्टिमम फाइबर केबल कनेक्शन करते हुए वाई फाई से जोड़ दिया गया है।

इससे न केवल यह पुराना भवन आधुनिक तकनीक से जुड़ जाएगा बल्कि जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में फाइबर केबल बिछाए जाने से वार्ड नम्बर 6 सहित आसपास के लोगों को वाई फाई कनेक्शन लेने के लिए अलग से केबल बिछाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।साथ ही पौराणिक भवन को आधुनिक तकनीकी से जोड़कर बुजर्गों की विरासत को संजोए रखने में मदद मिलेगी।बीएसएनएल कऑफिसियल पार्टनर कम्पनी के अधिकारी विमल नेगी ने बताया कि भारत संचार निगम लिमिटेड की ओर से श्यामपु क्षेत्र में 1.80(एक दशमलव आठ शून्य जीबी पीएस ) क्षमता की लाईन बिछाई जा रही है।जिसमें दो सौ से अधिक उपभोक्ता एक साथ आधुनिक वाई फाई सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।वार्ड नम्बर 6 खदरी में यह अभी तक का पहला कनेक्शन है जो लाइन बिछाकर किया गया है।जबकि श्यामपुर क्षेत्र में कम्पनी अब तक 68 कनेक्शन लगा चुकी है। गौरतलब है कि इससे पूर्व 29 सितम्बर को पीएम मोदी द्वारा लक्कड़ घाट स्थित 26 एमएलडी एसटीपी के वर्चुअल उद्घाटन हेतु कम्पनी द्वारा 100 एमबीपीएस क्षमता की फाइबर केबल रातोंरात बिछाई गई थी।मौके पर पर्यावरणविद विनोद जुगलान के अतिरिक्त कार्यदायी संस्था के अंकित रावत,विमल सिंह नेगी,तरुण बड़थ्वाल,शशि रानाकोटी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: