श्री दुर्गा शक्ति मंदिर में गूंजेंगे माता के जयकारे !

श्री दुर्गा शक्ति मंदिर में गूंजेंगे माता के जयकारे !
ऋषिकेश- नवरात्र महोत्सव की तैयारियां तीर्थ नगरी में शुरू हो गई हैं ।मनीराम रोड स्थित श्री दुर्गा शक्ति मंदिर में नवरात्र उत्सव कोविड-19 की गाइडलाइन अनुसार मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए मंदिर की साज सज्जा कराने के साथ-साथ मंदिर को पूर्ण रूप से सैनिटाइजेशन कराए जाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
देवभूमि ऋषिकेश के प्राचीनतम श्री दुर्गा शक्ति मंदिर में एक बैठक आयोजित कर आगामी 17 अक्टूबर से आरंभ होने वाले नवरात्र महोत्सव अनुष्ठान मनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया ।बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि धार्मिक आयोजनों में सरकार द्वारा निर्देशित कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करते हुए आयोजन होंगे। सायं कालीन महिला कीर्तन का समय 4:30 से 5:45 एवं रात्रि चौकी का समय 10:00 से 11:00 बजे तक रहेगा। अष्टमी को मंदिर में जागरण आयोजित होगा। नवमी को मंगल आरती के साथ खेत्री हरियाली विसर्जन किया जाएगा।बैठक में श्रद्धालुओं के बैठने के लिए सामाजिक दूरी का पूरा पालन कराए जाने एवं मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए मास्क एवं सैनिटाइजेशन अनिवार्य करने का भी निर्णय लिया गया। मंदिर समिति अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा की अध्यक्षता व महामंत्री पंडित ज्योति शर्मा के संचालन में आयोजित बैठक में पार्षद प्रदीप कोहली,अमृत लाल नागपाल ,रमन नारंग ,साहिल दरगन जितेंद्र आनंद ,सतीश कक्कड़ ,अनिल विरमानी ,राजेश रावल, पंकज चावला, चंद्र भाटिया, पंकज जुनेजा, अनिल मेहरा आदि मोजूद रहे।