सड़क निर्माण में घटिया मेटेरियल का प्रयोग सरकार को बदनाम करने की साजिश-रवि कुमार जैन

सड़क निर्माण में घटिया मेटेरियल का प्रयोग सरकार को बदनाम करने की साजिश-रवि कुमार जैन
ऋषिकेश-भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महामंत्री एवं पूर्व पार्षद रवि कुमार जैन ने एम्स को जाने वाले वीरभद्र मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे सड़क के विषय में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत की है। हादसों का सबब साबित हो रही सड़क के निर्माण कार्य में बरती जा रही घोर लापरवाही एवं घटिया मेटेरियल के प्रयोगसे सरकार की छवि खराब होने साजिश करार देते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री से मामले का संज्ञान लेकर दोषी अधिकारियों व संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा नेता जैन ने सीएम हैल्पलाइन में अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए अवगत कराया कि उक्त सड़क पूर्व में डिग्री कॉलेज तिराहे से बीरपुर खुर्द तक नमामि गंगे परियोजना के तहत खोदी गई थी ,जिस पर पिछले 2 वर्षों में लगातार दुर्घटनाएं होती रही है ।
अब जबकि लोक निर्माण विभाग ऋषिकेश द्वारा इस कार्य को आरंभ कराया गया तो ,सड़क निर्माण में अत्यंत घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है ।
सड़क के डामरीकरण के लिए जिस प्रकार पत्थर बिछाया जाना चाहिए था ,वह नहीं बिछाया गया है ।उसमें लापरवाही हुई है और जबकि तारकोल डालकर सड़क की प्रथम सतह बिछाई गई है, वह 2 दिन में ही जगह-जगह से उखड़ गई है।यह सरासर सरकारी धन का दुरुपयोग है एवं सरकार को बदनाम करने की साजिश है ।उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं दोषी ठेकेदार से इस सरकारी धन की रिकवरी की मांग भी की है।