1 करोड़ 32 लाख रुपए की लागत से ग्रामीण क्षेत्रों में विधानसभा अध्यक्ष ने किया सम्पर्क मार्गों का शिलान्यास

1 करोड़ 32 लाख रुपए की लागत से ग्रामीण क्षेत्रों में विधानसभा अध्यक्ष ने किया सम्पर्क मार्गों का शिलान्यास

ऋषिकेश – ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चक जोगीवाला,छिद्दरवाला में आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने लगभग 1 करोड़ 32 लाख रुपए की लागत से ग्रामसभा साहब नगर, चक जोगीवाला एवं जोगीवाला माफी के विभिन्न संपर्क मार्गो का शिलान्यास किया।

राज्य योजना के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के द्वारा 1 करोड़ 32 लाख रुपए की लागत से 2.36 किलोमीटर लंबाई की ग्रामसभा साहब नगर, चक जोगी वाला एवं जोगीवाला माफी में आंतरिक सड़कों का निर्माण किया जाना है। सभी आंतरिक सड़कों का निर्माण इंटरलॉकिंग टाईल्स के द्वारा किया जाना है।जिसका शिलान्यास आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया।
चक जोगीवाला,छिद्दरवाला में सड़कों के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान आंतरिक सड़कों के निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति प्राप्त करवाने पर स्थानीय जनता ने विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया एवं साथ ही फूल मालाओं से ज़ोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जनता ने जिस उम्मीद से उन्हें विधायक बनाया है उसी विश्वास से वे कदम से कदम मिलाकर जनता के साथ चलने का प्रयास करते रहे हैं। अग्रवाल ने कहा की सड़कों की गुणवत्ता अहम मुद्दा है।उन्होंने कहा कि मानक और लागत के अनुरूप निर्माण नहीं हो रहा हो तो, नागरिकों को सजग भूमिका का निर्वहन करना चाहिए ।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र का विकास उनका पहला लक्ष्य है जिसके लिए वे लगातार काम कर रहे हैं। हर समुदाय, जाति, वर्ग का विकास सुनिश्चित करने का वह हर संभव प्रयास कर रहे है।

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र नेगी, ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, चक जोगीवाला प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा, , लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अविनाश भारद्वाज, कनिष्ठ अभियंता उपेंद्र गोयल, राजवीर रावत, प्रताप रावत, संदीप नेगी, उपप्रधान शैलेंद्र रांगड, आयुष रावत, प्रमोद रावत, चंद्रवीर सजवान, कमल उनियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: