पति के वियोग में पत्नी ने भी देह त्यागी, शोक में डूबी तीर्थ नगरी !

पति के वियोग में पत्नी ने भी देह त्यागी, शोक में डूबी तीर्थ नगरी !

ऋषिकेश-अग्नि के सात फेरे लेते वक्त सुख-दुख में एक साथ जीवन निर्वाह करने का संकल्प करने वाले एक बुजुर्ग दंपत्ति ने एक ही दिन आठ घंटे के अंतराल में देह को त्याग दिया। लगभग 50 वर्षों तक एक साथ जीवन यापन करने वाले पति की सांसें थम गई तब पत्नी अपने पति का वियोग सहन नही कर पायी और दैर रात उसने भी अपना देह त्याग दिया। इस हृदय विदारक घटना से समूची तीर्थ नगरी आज शोक में डूबी हुई नजर आई।

ज्ञात रहे कि सोमवार की शाम करीब 4 बजे झंडा चौक में प्रोविजन स्टोर की मशहूर दुकान चलाने वाले रोशन लाल लखानी की एम्स हॉस्पिटल में उपचार के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने पर मृत्यु हो गई थी ।वह करीब 70 वर्ष के थे। उनके आकस्मिक निधन से जहां परिवार में गहरे शोक का माहौल था वही उनकी पत्नी कमला लखानी इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाई और रात्रि करीब 10:30 बजे उन्हें हृदयाघात हो गया ।उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें भी एम्स हॉस्पिटल ले जाया गया था यहां तो हर.संभव उपचार के बावजूद चिकित्सक उन्हें बचा नहीं सके और रात्रि करीब 12 बजे उन्होंने अंतिम सांस लेते हुए इस नश्वर शरीर को त्याग दिया। वह 67 वर्ष की थी। बुजुर्ग दंपति के एक साथ अचानक चले जाने से परिवार पर व्रजपात नहीं हुआ बल्कि समाज में इसका गहरा असर देखने को मिला है, जिसने भी यह समाचार सुना उसकी आंखें नम थी। परिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज देर शांम मृतक दंपति का अतिंम संस्कार चन्द्रेश्वर श्मशान घाट में कोविड-19 की गाइडलाइन अनुसार किया किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: