निर्धन लोगों को नीरजा देवभूमि ट्रस्ट ने बांटे गर्म वस्त्र

निर्धन लोगों को नीरजा देवभूमि ट्रस्ट ने बांटे गर्म वस्त्र
हीरालाल मार्ग पर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले 100 लोगों को मिला लाभ
ऋषिकेश-नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से निर्धन वर्ग के लोगों को गर्म वस्त्र वितरित किये गए।
हीरा लाल मार्ग पर सोमवार को ट्रस्ट की संस्थापक व पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल ने बताया कि वर्तमान में सर्दियों का अहसास होने लग गया है। ऐसे में बिना पक्के मकान, खुले आसमान और झुग्गियों में रहने वालों के समक्ष समस्या पैदा हो जाती है। ट्रस्ट ने प्रथम चरण में ऐसे 100 लोगो की पहचान की और सोमवार को गर्म सूट, स्वेटर व रोजमर्रा के कपड़े बांटे गए। नीरजा ने बताया कि आगे भी जरूरतमंद लोगो की पहचान कर उन्हें भी शीतकालीन वस्त्र दिए जाएंगे। इस दौरान समाजसेवी पंकज गुप्ता, नूपुर गोयल, आकृति, विपिन आदि मौजूद रहे।