पुण्यतिथि पर डॉ राम मनोहर लोहिया को दी श्रद्धांजलि

पुण्यतिथि पर डॉ राम मनोहर लोहिया को दी श्रद्धांजलि
ऋषिकेश- समाजवादी पार्टी की ऋषिकेश इकाई ने सोमवार को प्रखर समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट अतुल यादव ने कहा कि डॉ. राम लोहिया का पूरा जीवनी सादगी से परिपूर्ण एवं देश की सेवा में समर्पित रहा और उन्होंने देश में गरीबी अमीरी बढ़ती खाई को पाटने के लिए अहम योगदान दिया। लोहिया जी की समाजवादी विचारधारा ने देश का एकीकरण करने का काम किया। लोहिया जी ऐसी समाजवादी व्यवस्था चाहते थे जिसमें सभी की बराबर की हिस्सेदारी रहे। वह कहते थे कि सार्वजनिक धन सहित किसी भी प्रकार की संपत्ति प्रत्येक नागरिक के लिए होनी चाहिए। आज के दौर में उनके विचार और ज्यादा प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को लोहिया जी के पदचिह्नों पर चलते हुए उनकी विचारधारा को जन जन तक पहुचाने का कार्य करना चाहिए। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में सपा के वरिष्ठ नेता रमेश चंद्र गौड़ , राजपाल सिंह यादव , अशोक ग्रोवर सहित विशेष रूप से आमंत्रित वरिष्ठ एडवोकेट शीशराम कंसवाल आदि शामिल रहे।