बद्रीशपुरम कॉलोनी कल्याण समिति ने किया विधानसभा अध्यक्ष का अभिनंदन

बद्रीशपुरम कॉलोनी कल्याण समिति ने किया विधानसभा अध्यक्ष का अभिनंदन
ऋषिकेश – विधानसभा अध्यक्ष के बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर आज बद्रीशपुरम कॉलोनी कल्याण समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को लेकर एवं कोरोना काल में अनवरत क्षेत्र में सक्रियता के लिए विधानसभा अध्यक्ष का पुष्पगुच्छ भेंट कर आभार व्यक्त कियाl
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा के हर क्षेत्र में मोटर मार्ग, विद्युत व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, सीवरेज आदि तमाम कार्य किए जा रहे हैं l बद्रीशपुरम कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्रों में विकास के तमाम कार्य संचालित किए जा रहे हैं lअग्रवाल ने कहा है कि विकास अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है और यह निरंतर चल रही है।उन्होंने कहा है कि विकास के लिए हर समय वह जनता के साथ खड़े हैं । अग्रवाल ने कहा है कि क्षेत्र की समस्या का समाधान करना प्रत्येक जनप्रतिनिधि का कार्य है और वह उसी कार्य का निर्वहन कर रहे हैं । इस अवसर पर बद्रीशपुरम कॉलोनी कल्याण समिति के अध्यक्ष रतन सिंह बिष्ट ने विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा है कि उन्होंने विकास के अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं साथ ही करोनाकाल के दौरान जिस प्रकार से विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी ने क्षेत्र में उपेक्षित, वंचित एवं जरूरतमंदों को राशन किट, सैनिटाइजर मांस्क एवं अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई है इसके लिए श्री अग्रवाल जी का कार्य सराहनीय है। इस अवसर पर इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष रतन सिंह बिष्ट, महा सचिव सदानंद भट्ट, जयनारायण देवरानी, शमशेर सिंह भंडारी, आरडी घिल्डियाल रघुवीर सिंह नेगी, दौलतराम उनियाल, बच्चीराम सेमवाल, पंकज, विनोद नेगी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।