त्योहारों से पूर्व बाजारों में चरम पर पहुंचा अतिक्रमण !

त्योहारों से पूर्व बाजारों में चरम पर पहुंचा अतिक्रमण !
ऋषिकेश- त्योहारों की दस्तक से पूर्व तीर्थ नगरी के तमाम बाजार अतिक्रमणकारी व्यापारियों के निशाने पर आ गये हैं। प्रशासन का भी अतिक्रमणकारियों में कोई खौफ नही रहा है।
अतिक्रमण ने शहर को बदसूरत बनाकर रख दिया है। कहीं सड़क किनारे लोगों ने अपनी दुकानों को आगे बढ़ाकर बना लिए है तो कहीं फुटपाथ से आगे सड़क तक सरक आए दुकानों के सामानों ने सड़क को संकरा बना दिया है। इससे जाम लगता रहता है।
सोमवार को शहर में जगह-जगह जाम लगने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।शहर के विभिन्न मार्गो पर अतिक्रमण का दायरा लगातार बढ़ रहा है। दुकानदार फुटपाथ पर सामान रखते हैं और उससे आगे ग्राहकों के वाहन खड़े हो जाते हैं।सोमवार को त्रिवेणी घाट बाजार,रेलवे रोड़,देहरादून रोड़,क्षेत्र बाजार, मुर्खजी बाजार, तिलक रोड़ ,सूपर मार्केट जाम की चपेट मे रहे।यहां कई बार जाम लगने से लोग बेहाल रहे।अपने वाहनों को आगे निकलने की होड़ में वाहन चालकों में नोकझोंक भी हुई। बाद में पुलिस ने जाम खुलवाया।
शहरवासी देवेंद्र शर्मा, मनोज साहल,राजेश मनंचदा का कहना है कि अतिक्रमण और बड़े वाहनों के शहर में प्रवेश करने से जाम लग रहा है। प्रशासन को अतिक्रमणकारियों पर नकैल कसने के लिए कढी कारवाई करनी चाहिए।