संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

ऋषिकेश- संत निरंकारी मिशन की भोगपुर ब्रांच में सतगुरु माता सुदीक्षा सविंदर हरदेव महाराज के आदेश अनुसार मानवता की सेवा हेतु रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।

रविवार को निरंकारी मिशन द्वारा क्षेत्रीय संचालक दिलवर सिंह पवार एवं संयोजक हरीश बांगा की अध्यक्षता में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के माध्यम से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत ब्रांच के सेवादल तथा साध संगत ने मिलकर रक्तदान शिविर में भाग लिया। कैम्प में एकत्र हुई 65 यूनिट ब्लड निकटवर्ती हिमालयन हॉस्पिटल को दिया गया।
सुबह 9 बजे से रक्तदान के लिए निरंकारी भक्तो की लाइने लगनी शुरू हो गई। रक्तदान के लिए 103 अनुयाइयों ने रजिस्ट्रेशन करावाया। जिसमें से 65 लोग ही रक्तदान कर सके।
ब्रांच भोगपुर के मुखी तेज सिंह भंडारी ने बताया कि मानवना की सेवा के लिए मिशन निरंतर सामाजिक कार्य में अग्रणी रहता है। कोरोना काल मे जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह के मार्गदर्शन में उत्तराखंड के कई स्थानों पर रक्त दान एवं सफाई अभियान चलाया गया।संयोजक हरीश बांगा ने कहा कि 1 युनिट दिये गये ब्लड से चार व्यक्तियों को जीवनदान दिया जा सकता है। रक्तदान से शरीर में कोई कमी नही होती। 18 से 65 वर्ष का स्वस्थ्य व्यक्ति हर 3 महीने के अंतराल के बाद रक्तदान कर सकता है।
क्षेत्रीय संचालक दिलबर पंवार ने कहा कि रक्तदान केवल मनुष्य जीवन में ही किया जा सकता है।रक्तदान द्वारा मानवता को बढावा दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: