खेलों का रोमांच जिंदादिली की भावना करता है जागृत-कृष्ण कुमार सिंघल

खेलों का रोमांच जिंदादिली की भावना करता है जागृत-कृष्ण कुमार सिंघल
ऋषिकेश-राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने ग्रामीण क्षेत्र खदरी खड़कमाफ में महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत नव युवक मंगल दल द्वारा आयोजित महिलाओं की कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया।
खदरी इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित हुई प्रतियोगिता में स्थानीय चार टीमों ने प्रतिभाग किया जिनके बीच बेहद रोमांचक मुकाबले खेले गए। एक दिवसीय प्रतियोगिता के समापन पर विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरुस्कृत भी राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल द्वारा किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में गढ़वाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री सिंघल ने कहा कि खेल हमेशा ही रोमांच तथा जिंदादिली की भावना उत्पन्न करते हैं और खिलाडिय़ों को प्रत्येक खेल एक सच्चे खिलाड़ी की भावना से खेलना चाहिए।उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं का उद्देश्य युवा पीढ़ी को स्वास्थ्य व अनुशासन के बारे में जागरूक करना है।उन्होंने कहा कि खेल प्रेमियों को कबड्डी की अच्छी प्रतियोगिता देखने को मिली और सभी टीमें अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रही।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्रीमती संगीता थपलियाल, समाजसेवी शांति प्रसाद थपलियाल, वार्ड मेम्बर अतुल थपलियाल, जयपाल चौहान, मधु चौहान, मनोज चौहान, अमन कुकरेती, सुनील चन्दोला, राहुल कुड़ियाल, अशोक राणा सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे ।