स्पर्श गंगा टीम के सदस्यों ने सुपर संडे को गंगा तट पर चलाया स्वच्छता अभियान

स्पर्श गंगा टीम के सदस्यों ने सुपर संडे को गंगा तट पर चलाया स्वच्छता अभियान
ऋषिकेश, स्पर्श गंगा अभियान से जुड़े स्वयं सेवियों ने रविवार सुबह गंगा तट पर स्वच्छता अभियान चलाया, अभियान में स्थानीय श्रद्वालुओं ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान 72 सीढ़ी घाट पर कपड़े धो रहे एक साधु को टीम के सदस्यों द्वारा फटकार भी लगाई गई।
सुपर संडे पर अपने साप्ताहिक स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयं सेवियों ने नाव घाट से चन्द्रभागा नदी तक स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व कर रहे संयोजक जॉनी लांबा ने कहा कि घरों एवं उसके आसपास के क्षेत्र को साफ रखने के साथ ही मां गंगा को स्वच्छ बनाए रखना हमारा कर्तव्य है। इसके लिए सभी को जागरूक होना चाहिए। सरकार स्वच्छता को लेकर विभिन्न योजनाएं चला रही है। आम नाकरिकों को इसमें सहयोग करना चाहिए। अभियान में देवेश ,प्रिंस गुप्ता, शिवानी बिष्ट, कपिल अरोड़ा, सूरज त्यागी ,अमन, आकाश,गंगा ,शिल्पा ,पूनम, अंकिता, पूजा ,छाया ,सीमा, पूनम रावत, सिमरन, नेहा ,मधु ,प्रीति, दिव्या, काजल आदि शामिल रहे।