महाविद्यालय के एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब ने आयोजित की पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता

महाविद्यालय के एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब ने आयोजित की पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता
ऋषिकेश-पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश के एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब के तत्वाधान मे राष्टीय एकता विषय पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का विषय चयन राष्टीय एकता के अग्रदूत महात्मा गांधी एवं भारत को राष्टीय एकता के सूत्र मे बांधने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को दृष्टिगत रखते हुए किया गया । प्रतियोगिता मे प्रदेश भर से 38 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था । दिनांक 9 अक्टूबर को ज़ूम मीटिंग के माध्यम से परिणामों की घोषणा की गई।
प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान महाविद्यालय ऋषिकेश की कि छात्रा चंद्रिका राणा ने प्राप्त किया , द्वितिया स्थान कोटद्वार महाविद्यालय की छात्रा जीनत ने प्राप्त किया व तृतिया स्थान महाविद्यालय ऋषिकेश की छात्रा वैशाली लखेड़ा ने प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा राष्टीय एकता पर बनाये गए सभी स्लोगन पोस्टरों को वैविध्यपूर्ण प्रदशित किया गया । पुरुस्कार वितरण समाहरोह मे महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुधा भारद्वाज ने राष्टीय एकता पर अपने विचार रखते हुए सभी प्रतिभागियों को शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व हेतु प्रेरित किया । क्लब की समन्वयक डॉ वंदना शर्मा ने वर्तमान परिदृश्य मे राष्टीय एकता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम का संयोजन तथा संचालन क्लब की संयोजिका डॉ पूनम पाठक ने किया । आयोजन सचिव डॉ सतेन्द्र कुमार ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में निर्णायक डॉ कलिका काले , डॉ प्रीतम कुमारी , डॉ सकुंज राजपूत द्वारा परिणाम घोषित किया गया । आयोजन समिति की अन्य सदस्य डॉ राकेश कुमार भट्ट, डॉ अंजू भट्ट , डॉ सीमा पाण्डेय , डॉ किरण जोशी आदि उपस्थित रहे ।